मुंबई। एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ अपने रिश्ते में इनसिक्योरिटी को महसूस किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जबकि अभिनव ने उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया है और वो खुद को कम मानने कि प्रवृत्ति रखती हैं। दरअसल कुछ महीने पहले, रुबीना और अभिनव को बिग बॉस 14 में एक साथ कंटेस्टेंट्स के रूप में देखा गया था। रियलिटी शो में उन्होंने रिश्ते में एक दरार के साथ एंट्री ली थी, लेकिन वहां उन्होंने सब कुछ सुलझा लिया है।
रुबीना कहती हैं, "इनसिक्योरिटी आपको खुद को लेकर होती है ना की हो सकती है कि मैं इतनी अच्छी नहीं हूं या हो सकता है कि उनके लिए वहां कहीं बेहतर महिलाएं हैं। मुझ में शायद ये कमी होगी, शायद ये शोर्टकमिंग है, यही वजह है कि रिश्ता काम नहीं कर रहा है।" रुबीना आगे कहती हैं, "आप जानते हैं कि आपको खुद को हराने के लिए सिर्फ वजह मिल जाएगी। आप दूसरे अन्य अवसर, लोग या शायद लड़कियां ढूंढते हैं, जो कि आपको बहुत सुंदर, बहुत सक्षम और बहुत योग्य लगते हैं उनके जैसा आदमी पाने के लिए। ये इनसिक्योरिटीज आ जाती हैं और आप कैसे काम करते हो, व्यवहार करते हो और परिस्थितियों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हो, वह इस पर दिखने लगता है। तो उन इनसिक्योरिटीज... उन्होंने मुझे कभी भी इनसिक्योर महसूस नहीं होने दिया।"
