भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए घर-घर ढूंढो अभियान चलाया जाएगा। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है उन्हें खोजने, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने और उनका वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी हम सभी की है। वैक्सीनेशन जिंदगी का डोज है। यह कोरोना संक्रमण से बचने का कवच है। अत: हम सब वैक्सीनेशन करवायें और अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। यह गतिविधि प्रदेश के प्रत्येक ग्राम और वार्ड में सुनिश्चित की जाए। सभी जन-प्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, प्रशासन का अमला, स्वयंसेवी संस्थाएँ, धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, शासकीय-अशासकीय संगठन और जागरूक नागरिक अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जवाहर चौक, भोपाल स्थित जैन मंदिर पहुँचकर प्रदेश व्यापी टीकाकरण महाअभियान-2 का शुभारंभ किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, भोपाल जिले के प्रभारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को मंत्री श्री विश्वास सांरग तथा मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने “आई एम फुल्ली वैक्सीनेटेड” का बैच लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में सभी को टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने का संकल्प दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना बहुरूपिया बीमारी है, यह कब बढ़ जाए यह निश्चित नहीं है, अत: लगातार सतर्कता जरूरी है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में केस बढ़ रहे हैं। देश में केरल की भी यही स्थिति है। हम पुन: कोरोना के कष्ट को झेल नहीं सकते हैं। अत: बचाव आवश्यक है। वैज्ञानिक और डॉक्टरों का मत यही है कि टीकाकरण और कोरोना अनुकूल व्यवहार से ही कोरोना से बचाव संभव है।
