1.रतलाम पुलिस प्रसाशन द्वारा करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर पर आपसी द्वेषतापूर्ण प्रकरण दर्ज किया हैं उस प्रकरण को सरकार तत्काल प्रभाव से वापिस ले
2.ई डव्लू एस आरंक्षण में राजस्थान सरकार की तरह भूमी व मकान की शर्तें हटाई जाये ,उम्र में भी छूट का प्रावधान किया जाए
3.शिक्षक भर्ती व अन्य भर्तियों में कटऑफ मार्क्स ओ बी सी के बराबर किये जायें
4.एस टी एस सी एक्ट में जांच के उपरांत गिरिफ्तारी हो
5.पदमावत फ़िल्म के समय लगाए गए मुकदमे घोषणा अनुसार वापिस हो
6. स्वर्ण आयोग का गठन शीघ्र करें
7.कोरोना काल को देखते हुए सभी भर्तियों में सभी वर्ग को उम्र में दो वर्ष की छूट दी जावे
8.करणी सेना के पदाधिकारियो पर द्वेषता पूर्वक की जा रहीं कार्यवाही को तुरंत रोका जाये
उपरोक्त मांगो को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पूरे प्रदेश में बैठके व कार्यक्रमो की शुरुवात करेगी जिसमे स्वर्ण समाज के सांसदों व विधायको से खुला संबाद करेगी तथा प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमा वापिस नहीं लेने व अन्य मांगो को पूरा नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर विधान सभा का घेराव किया जायेगा , मध्यप्रदेश का स्वर्ण व पिछड़ा वर्ग सरकार के रवैये से आक्रोश में हैं , यदी मांगो का शीघ्र निराकरण नहीं मिला तो युवाओ का आक्रोश सड़को पर देखने को मिलेगा ,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना को 22 से अधिक स्वर्ण व पिछड़े वर्ग के सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया हैं , वो सभी संगठन करणी सेना के साथ सड़कों पर उतरने को तैयार हैं
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव पंकज सिंह पुरनी , प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह झाला , प्रदेश सचिव अजीत सिंह डोडिया , भोपाल जिला अध्यक्ष अजीत सिंह सोलंकी , शेर सिंह , कृष्णा बुन्देला , योगेन्द्र सिंह देवड़ा ,देवेंद्र राजावत , जसवंत सिंह, मलखान सिंह , गजराज सिंह , प्रेम सिंह , अनिकेत सिंह , दुर्गेश सिंह , नीलेश सिंह , राजेश सिंह , व भारी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे|


