मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की झोली में इन दिनों कई बड़ी फिल्मों की सौगात है। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब जल्द ही एक्टर इस फिल्म का पैक-अप करने वाले हैं। मुंबई में फिल्म का विशाल सेट तैयार किया जा चुका है जहां सलमान 40 दिनों तक फाइनल शेड्यूल शूट करेंगे।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की अलग-अलग लोकेशन्स में टाइगर 3 के बड़े सेट तैयार किए गए हैं और फिल्म खत्म करने के लिए इसकी लगातार 40 दिनों तक शूटिंग होगी। मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म की टीम सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ कुछ एक्शन और ड्रामे से भरपूर सीन शूट करेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान टाइगर 3 की शूटिंग पूरी करने के बाद चिरंजीवी स्टारर गॉडफादर की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में सलमान का कैमियो रोल है जिसे एक्सटेंड कर दिया गया है। इस फिल्म के लिए सलमान खान 15 दिनों के शेड्यूल में काम करेंगे।
दोनों फिल्मों की शूटिंग निपटाने के बाद सलमान खान अपने जन्मदिन और नए साल के लिए छुट्टी लेंगे। गॉडफादर फिल्म की शूटिंग डेट्स पूरी तरह से कोविड की स्थिति पर निर्भर होगी।