सिवनीमालवा के धर्मकुंडी के समीप कार्रवाई
होशंगाबाद /सिवनीमालवा। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में व सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी पोटफोडे के नेतृत्व मे आबकारी टीम के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज आबकारी टीम ने वृत्त सिवनी मालवा के धर्मकुंडी के पास के ग्राम छापर में अवैध मदिरा शराब के विरुद्ध दबिश देकर कार्यवाही की।तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि उक्त ग्राम के समीप नाले में छुपा कर रखे गए लगभग 500 किलोग्राम अवैध महुआ लहान बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया एवं लगभग 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त महुआ शराब एवं लहान की कीमत लगभग ₹40,000 आंकी गई है। इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वृत सिवनी मालवा वासु देवाचार्य त्रिपाठी,आबकारी उप निरीक्षक वृत होशंगाबाद बी हेमंत चौकसे, आबकारी आरक्षक गोपाल रघुवंशी, वृत्त इटारसी के आबकारी आरक्षक मनोज रघुवंशी एवं राजेश गौर के साथ नर्मदा प्रसाद मेहरा का विशेष योगदान था।