Type Here to Get Search Results !

सिलवानी क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत,गाय का शिकार कर रहा तेंदुआ खेत में पहुंचा, लोग अपनी जान बचाने पेड़ पर चढ़े

रायसेन। जिले के सिलवानी वन परीक्षेत्र  में तेंदुए के अचानक मूवमेंट से ग्रामीणजनों की जान आफत में पड़ गई है।बम्होरी वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा बम्होरी के ग्राम पंचायत हमीरपुर के रामगढ़ बीट के जंगल में एक तेंदुआ  गाय का पीछा करते हुए एक खेत में काम कर रहे मजदूरों के सामने पहुंच गया। तेंदुआ को देखकर खेत में काम कर रहे ग्रामीण के होश उड़ गए। तेंदुए से अपनी जान बचाने लोग पेड़ पर चढ़ गए और जोर से शोर मचाने लगे।

घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम। 

इसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने वन अमले को सूचना दी। सूचना पर रेंजर रविंद्र कुमार  पाटीदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मदद से पेड़ पर चढ़े मजदूरों को उतारा गया। तेंदुए की दहशत से पूरे क्षेत्र में भय एवं दहशत का माहौल बन गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल में कई जगह सर्चिंग शुरू कर दी है। यह घटना शाम की बताई जा रही है ।इसके बाद वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों की मदद से जंगलों और खेतों पर पहुंचकर तेंदुए की सर्चिंग कर रहे हैं। वन कर्मियों को सर्चिंग के दौरान तेंदुए के पगमार्क  के निशान भी मिले हैं।

जिले में है तेंदुआ का मूवमेंट.....

रायसेन जिला पहाड़ियों से घिरा है और सबसे ज्यादा जंगल होने के कारण यहां जंगली जानवरों का डेरा हमेशा बना रहता है। कुछ दिनों पहले भी रायसेन शहर के किले पर मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों द्वारा तेंदुआ दिखाई दिया  था। रायसेन शहर के बायपास सहित आसपास आए दिन तेंदुए को देखना आम बात है। वन विभाग द्वारा जगह-जगह रोड के किनारे वोर्ड लगाकर लोगों को सावधान और सचेत संकेतक बोर्ड लगाकर सजग  किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.