रायसेन। जिले के सिलवानी वन परीक्षेत्र में तेंदुए के अचानक मूवमेंट से ग्रामीणजनों की जान आफत में पड़ गई है।बम्होरी वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा बम्होरी के ग्राम पंचायत हमीरपुर के रामगढ़ बीट के जंगल में एक तेंदुआ गाय का पीछा करते हुए एक खेत में काम कर रहे मजदूरों के सामने पहुंच गया। तेंदुआ को देखकर खेत में काम कर रहे ग्रामीण के होश उड़ गए। तेंदुए से अपनी जान बचाने लोग पेड़ पर चढ़ गए और जोर से शोर मचाने लगे।
|
जिले में है तेंदुआ का मूवमेंट.....
रायसेन जिला पहाड़ियों से घिरा है और सबसे ज्यादा जंगल होने के कारण यहां जंगली जानवरों का डेरा हमेशा बना रहता है। कुछ दिनों पहले भी रायसेन शहर के किले पर मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों द्वारा तेंदुआ दिखाई दिया था। रायसेन शहर के बायपास सहित आसपास आए दिन तेंदुए को देखना आम बात है। वन विभाग द्वारा जगह-जगह रोड के किनारे वोर्ड लगाकर लोगों को सावधान और सचेत संकेतक बोर्ड लगाकर सजग किया गया है।