Type Here to Get Search Results !

जनता के सहयोग से किया कोरोना संकट का सामना : मुख्यमंत्री

अभी भी आवश्यक है सावधानी

आॅक्सीजन प्लांट लगाकर दानदाताओं ने लोगों को दिया जिन्दगी का आधार

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा बेगमगंज आॅक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण सम्पन्न

बेगमगंज।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता के सहयोग से हमने कोरोना संकट का सामना किया। आॅक्सीजन आपूर्ति हो या दवाओं और इंजेक्शन की व्यवस्था, जनसहयोग से हमने कठिनतम परिस्थितियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार मानते हुए कहा कि आॅक्सीजन की कमी के समय उन्होंने आॅक्सीजन रेल चला कर और खाली टैंकर वायु सेना के वायुयान से वापस भेज कर आॅक्सीजन की आपूर्ति प्रदेश में अनवरत जारी रखी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के संकट में कई परिवारों ने अपने मुखिया को खोया है। राज्य सरकार ने ऐसे परिवारों की सहायता की हर संभव कोशिश की है। शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। अनाथ हो गए बच्चों को भी आवश्यक आर्थिक सहायता के साथ-साथ उनकी पढ़ाई आदि की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान रायसेन के बेगमगंज सिविल अस्पताल में जन सहयोग से स्थापित आॅक्सीजन प्लांट का निवास से वर्चुअली लोकार्पण कर रहे थे। बेगमगंज सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद श्री रमाकांत भार्गव पूर्व मंत्री तथा विधायक श्री रामपाल सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

165 दानदाताओं के सहयोग से लगा 100 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन प्लांट

 मुख्यमंत्री आॅक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए।

रायसेन जिले के बेगमगंज के सिविल अस्पताल में स्थापित आॅक्सीजन प्लांट की क्षमता 100 एलपीएम है। इसके माध्यम से 15 बिस्तरों में आॅक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति संभव होगी। आॅक्सीजन प्लांट की लागत लगभग 29 लाख रूपए है। इसके लिए 165 दानदाताओं द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई है।

प्रदेश में अब तक स्थापित हुए 163 आॅक्सीजन प्लांट

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेगमगंज में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने की पहल करने के लिए दानदाताओं का आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दानदाताओं ने लोगों को जिंदगी देने का आधार प्रदान किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब तक 163 आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे 182 मेट्रिक टन आॅक्सीजन उत्पादन सुनिश्चित हुआ है। अब कोरोना की तीसरी लहर आने की स्थिति में हमें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी का मुफ्त टीका उपलब्ध कराने के लिए आभार

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपदा प्रबंधन कमेटियों की सक्रियता और जनभागीदारी मॉडल के आधार पर प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण कर पाया है। हमें अभी भी लापरवाही नहीं बरतनी है। निरंतर सावधानी की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का मुफ्त टीका उपलब्ध कराने के लिए आभार माना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि कोई भी व्यक्ति टीके से वंचित नहीं रहे। जिन लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है, वे समय रहते दूसरा टीका अवश्य लगवाएं। इसके साथ ही कोरोना अनुकूल व्यवहार का लगातार पालन भी आवश्यक है।

विकास और जनकल्याण की गतिविधियां अनवरत जारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना से अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा। कारखानों और व्यापार की स्थिति खराब थी। केवल कृषि से संबंधित गतिविधियां ही जारी थीं। इस भीषण दौर के बावजूदर राज्य सरकार ने जनकल्याण और विकास के कार्यों में कमी नहीं आने दी है। संबल योजना पुन: आरंभ की गई है। मेधावी विद्यार्थियों की फीस जमा कराना हो या बेटियों की शादियां या फिर जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर नल से जल उपलब्ध कराना हो विकास और जनकल्याण की सभी गतिविधियां अनवरत जारी हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.