नई दिल्ली। टोक्यो में भारत का ओलिंपिक में एथलेटिक्स का गोल्ड जीतने का 121 साल का इंतजार खत्म करने वाले नीरज चोपड़ा अभी प्रैक्टिस से दूर हैं। पर उनका जेवलिन का प्रेम हमेशा नजर आ ही जाता है। नीरज मालदीव में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं, लेकिन उनका जेवलिन के प्रति प्रेम यहां भी नजर अया। नीरज स्कूबा डाइविंग करते हुए भी पानी में थ्रो फेंकने की नकल करते दिखे।
नीरज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस विडियो में स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठा रहे हैं और वह पानी में जेवलिन थ्रो का अभ्यास भी कर रहे हैं। बैक ग्राउंड में वंदे मातरम गाना भी सुनाई दे रहा है। नीरज ने अपने पोस्ट में लिखा कि आसमान पर या जमीन पे या पानी के अंदर, मैं हमेशा सिर्फ जेवलिन के बारे में सोच रहा हूं। उन्होंने यह भी लिखा कि ट्रेनिंग शुरू हो गई है। नीरज ने 13 साल बाद ओलिंपिक गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीता था। इससे पहले, 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड जीता था। बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया था। नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में भारत को 10 वां गोल्ड दिलाया। भारत ने इससे पहले हॉकी में 8 और शूटिंग में 1 गोल्ड मेडल जीता है। इस तरह भारत का यह अभिनव बिंद्रा के बाद सिर्फ दूसरा इंडिविजुअल गोल्ड मेडल भी है।