सागर। बण्डा जिले के बण्डा क्षेत्र से रिश्तो को तार-तार कर के हैवानियत की हदे पार करने की घटना सामने आई है।जहाँ 17 वर्षीय नाबालिग ने अपने मामा एवं मां के साथ विनायका थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट लिखाई।जिसमे बालिका ने बताया कि 13 अक्टूबर रात्रि 10:30 बजे उसका पिता उसे बहला-फुसलाकर रात में पेट दर्द की दवाई कराने कि कह कर गांव के पीछे जंगल में ले गया। उसके साथ जबरजस्ती दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी। जिसके कारण वह 15अक्टूबर को रिपोर्ट लिखाने आ पाई। नाबालिग ने दूसरे दिन अपनी मां को पूरी घटना बताई। तब उन्होंने मामा को बुलाया उसके बाद नाबालिग उसकी मां एवं मामा के साथ विनायका थाना में रिपोर्ट लिखाने पहुँची।पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर आरोपी पिता के खिलाफ धारा 376 (2,)(n)506के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।मामले की विवेचना की जा रही है।
कलयुगी पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म
अक्टूबर 16, 2021
0
Tags