भोपाल । बीएचईएल गोविंदपुरा के शक्ति माता मंदिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा शस्त्र पूजन, दशहरा मिलन एवं राजपूतों की शौर्य गाथा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राजपूत समाज के कई सामाजिक संगठन एक साथ एक जाजम पर दिखाई दिए । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा के प्रदेश अध्यक्ष दीप सिंह सोनगरा के कुशल नेतृत्व में संजय सिंह बेस जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जिला भोपाल इकाई द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट विनय भदोरिया, विशिष्ट अतिथि सर्वश्री महेश सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह बघेल, जिला बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष व प्रगतिशील क्षत्रिय राजपूत समाज के अध्यक्ष सुहाग सिंह सोलंकी, भेल राजपूत समाज के अध्यक्ष महेंद्र सिंह परमार,नटवर सिंह परमार करणी सेना जिला अध्यक्ष, कृष्णा बुन्देला करणी सेना महानगर अध्यक्ष, शेर सिंह सोलंकी करणी सेना सम्भगीय अध्यक्ष, योगेंद्र सिंह , राजीव सिंह भदौरिया, वरिष्ठ समाजसेवी , चंदन सिंह सुरमा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा ने जिला कार्यकारणी का विस्तार भी किया ।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो में समाज का नाम रोशन करने बाले व्यक्तियों का शॉल व श्रीफल देकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन बहादुर सिंह तोमर द्वारा किया गया।
इस मौके पर सौरभ सिंह चौहान, ओम प्रकाश बघेला, चेतन सिंह चंदेल, राकेश राजपूत, रवि राज सिंह, सोनू राजपूत,मनोज सिंह जादौन,नरेन्द्र सिंह ठाकुर सहित काफ़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित रहे।