टीकमगढ़। जिले के बड़ागांव थाना अंतर्गत आने वाले गांव भदौरा के रहने वाले एक ही परिवार के 30- 35 लोग टीकमगढ़ शहर से महज 18 किलोमीटर दूर स्थित शक्ति पीठ बगाज माता मंदिर जवारे विसर्जन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली रोड से नीचे अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में 17 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई,वही 4 गम्भीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इसके अलावा अन्य घायलों को टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना शुक्रवार की सुबह 8 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार भदौरा से बगाज माता मंदिर जवारे विसर्जन करने श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर वाहन जा रहा था कि अचानक बकसोई गांव के पास पलट गया। घटना में ट्रैक्टर ट्राली में सवार 2 दर्जन से अधिक लोग थे जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वाहन पलटते ही लोगों मे मची चीख पुकार के बाद आसपास के लोग मोके पर पहुंचे और नीचे दवे लोगों को निकाला गया। जिसमें गंगाराम यादव उम्र 17 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही रहीश यादव 36 वर्ष,उषा यादव,राघवेंद्र यादव 23 वर्ष, प्रमोद यादव 18 वर्ष निवासी भदौरा को गंभीर हालात में जिला अस्पताल के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है जिनकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
घायलो को जिला अस्पताल में कराया भर्ती-
अनियंत्रित होकर पलटे ट्रैक्टर ट्राली वाहन में दबने से शीतला पाल, भगवती यादव, सावित्री यादव 40 वर्ष, प्रिंस यादव 14 वर्ष, सीमा यादव,ऊषा यादव, मनीषा यादव, शांति यादव,फूलन यादव, विनोद पाल सहित 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं, पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिनका इलाज जारी बना हुआ है।
घायलो की हालात जानने अस्पताल पहुचे विधायक-
भर्ती घायलों का हाल-चाल जानने के लिए टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी अस्पताल पहुचे। जहा उन्होंने लोगो के हलचल जाने। वही ट्रैक्टर ट्राली पलटने में घायल हुए लोगों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे विधायक राकेश गिरी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई। इसी दौरान विधायक राकेश गिरी ने यह स्वीकार किया कि इलाज कराने आए परिजनों के प्रति जिला अस्पताल की नर्सों का व्यवहार ठीक नहीं है। इस दौरान उन्होंने जब सिविल सर्जन अमित शुक्ला को फोन लगाकर जानकारी लेना चाही तो उन्होंने विधायक का फोन तक रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है, कि जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं किस हद तक बदतर होती जा रही हैं। वही मोके पर टीकमगढ़ एसडीएम सौरव मिश्रा तहसीलदार आरपी तिवारी एवं नायब तहसीलदार सुरेंद्र अहिरवार सहित कांग्रेस नेता शाश्वत सिंह बुन्देला, गौरब शर्मा पहुंचे और सभी घायलों का हौसला बढ़ाया।