Type Here to Get Search Results !

सर्वांगीण विकास के लिये सभी मिलकर उड़ान भरें - मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल। समग्र विकास के लिये सभी को मिलकर उड़ान भरना है। जब हर समाज विकास करेगा, तभी जिले का सर्वांगीण विकास होगा। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया की ग्राम पंचायत अगोरा में आयोजित अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में हितलाभ वितरित करते हुए यह बात कही। उन्होंने शिविर में 40 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के 33 लाख 44 हजार रुपये की राशि के चेक वितरित किये।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिये समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उन्नति के समान अवसर उपलब्ध कराना लोक कल्याणकारी राज्य का पहला कर्त्तव्य है। संविधान में सभी को विकास के मौके देने के लिये ही आवश्यक प्रावधान किये गये हैं। केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार सभी को हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने का निरंतर प्रयास कर रही हैं। समाज का प्रत्येक वर्ग इनसे लाभान्वित हो रहा है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की नवीन योजनाओं में भी सभी के विकास की स्पष्ट सोच परिलक्षित होती है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम पंचायत अगोरा की आनंदपुर एकीकृत शाला प्रांगण में ग्राम खलकापुरा के श्री रतन-केदार अहिरवार, श्रीमती रूपा-सुन्नू मोगिया, ग्राम खुशीपुरा की श्रीमती कृष्णा-रविन्द्र अहिरवार, ग्राम विजयपुर के श्री रविन्द्र-भूरा अहिरवार, सेवढ़ा चुंगी नाका दतिया के श्री अजय-विश्वनाथ अहिरवार, ग्राम नुनवाहा की श्रीमती गीता बाई-लालाराम खंगार, ग्राम आसेर के श्री राजेन्द्र-मनोहर अहिरवार, ग्राम सिंधवारी के श्री नरेन्द्र-राजाराम प्रजापति और अन्य हितग्राहियों को 33 लाख 44 हजार रुपये की राशि के हितलाभ प्रमाण-पत्र वितरित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.