मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब उनकी सारी एनर्जी यह सुनिश्चित करने के लिए है कि वो अपने दो बच्चों के लिए एक अच्छी पेरेंट बनें, जिन्हें वो अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए बेटा वीर और बेटी तारा ही पूरी दुनिया है। दरअसल मंदिरा ने जून में अपने पति राज कौशल को खो दिया था।
मंदिरा कहती हैं, "काम करते रहने, कोशिश करने और बेहतर करने के पीछे मोटिवेशन हैं, मेरे बच्चे। मेरे बच्चे मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। जो भी करती हूं, मैं उनके लिए करती हूं मेरे आगे बढ़ने के पीछे, जिंदा रहने के पीछे और बेहतर से बेहतर करने के पीछे वही वजह हैं। वही वजह हैं जो मुझमें इतनी हिम्मत और ताकत है कि मैं कमा सकूं। मुझे उनके लिए अच्छा पैरेंट बनना है।" बता दें मंदिरा का बेटा 10 साल का है, वहीं बेटी 5 साल की है।
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को 49 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया था। राज को सुबह 4:30 बजे हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। राज ने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया।