मुंबई। आर्यन खान के ड्रग्स केस में पकड़े जाने का उनके करियर पर कितना असर पड़ेगा इसका कोई अनुमान नहीं है। बॉलीवुड में ड्रग्स मामला दुनिया के लिए भले ही बहुत बड़ा हो, लेकिन इससे सेलेब्स के करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ा। अभी तक जितने भी सेलेब्स ड्रग्स मामले में पकड़े गए हैं, उनमें से किसी को भी नेगेटिव पब्लिसिटी का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बॉलीवुड में सिर्फ ड्रग केस की वजह से न किसी के रिश्ते खराब हुए हैं और ना किसी को काम मिलना बंद हुआ है।
नवंबर 2020 में कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया ड्रग्स केस में अरेस्ट हुए थे। उनके घर से 86.50 ग्राम गांजा मिला था लेकिन यह केस में दोनों को जमानत मिल गई थी । NCB ने इस जमानत का विरोध करते हुए कोर्ट में कहा था कि यह समाज के लिए खतरनाक संकेत है। इनकी जमानत से समाज को यह संकेत मिल रहा है कि हाई प्रोफाइल लोग आसानी से बरी हो जाते हैं। केस के बाद भारती सिंह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो और रियलिटी शो में आराम से काम कर रही हैं और उनकी करियर में कोई फर्क नहीं पड़ा।