विधिक साक्षरता एवं मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
भोपाल। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नेहरु नगर स्थित मदर टेरेसा भवन में विधिक साक्षरता एवं मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया । इसमें मानसिक अस्वस्थ्य बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उनके कानूनी अधिकारों एवं सरंक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती गिरिबाला सिंह, सचिव एसपीएस बुंदेला ने मानसिक अस्वस्थ्य बच्चों का परीक्षण करवाने के साथ ही उनकी देखभाल के बारे में भी जानकारी ली। जिला जज श्रीमति सिंह ने कहा कि मानसिक अस्वस्थ्य बच्चों की देखभाल के लिए कानूनी प्रावधानों के सााथ ही सामाजिक जिम्मेदारी भी जरुरी है। सभी को इस बारे में सजग होना चाहिए।
इसके अलावा ग्राम मेंडोरा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक राम गोपाल यादव, जेपी अस्पताल के डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. आरके बैरागी, कु. कांति अहिरवार, सपना राय, जिला विधिक सहायता अधिकारी प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ. ओपी तिवारी, मीना शुक्ला, डॉ. आकृति शुक्ला और योगेंद्र कुलसंघे मौजूद थे।