Type Here to Get Search Results !

देवोलीना भट्टाचार्जी दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन के लिए पहुंचीं असम

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी फैमिली के साथ दुर्गा पूजा मनाने के लिए असम गईं हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपनी पूजा की प्लॉनिंग का खुलासा किया और कहा कि इस साल हमें कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर इसे मनाना है। वो आगे कहती हैं "मैं यहां दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन के लिए अपने परिवार के साथ असम में हूं। यहां सेलिब्रेशन ज्यादातर आखिरी 4 दिनों में किए जाते हैं जिन्हें 'महा सप्तमी', 'महा अष्टमी', 'महा नवमी' और 'दशमी' कहा जाता है। यहां की नवरात्रि को दुर्गा पूजा कहा जाता है और यह पश्चिम बंगाल जैसे राज्य के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है।"

देवोलीना कहती हैं, "हर साल यहां बड़ी दुर्गा की मूर्तियां और शहर में थीम वाले पंडाल सजाए जाते हैं, जो सब लाइट्स और कलर्स के साथ सजाए जाते हैं। हमारी संस्कृति में नए कपड़ों में सजना और पंडालों में घूमना एक परंपरा है। यह वास्तव में मजेदार है। इस साल असम जश्न मना रहा है, लेकिन फिर भी, हमें महामारी को देखते हुए कुछ गाइडलाइंस मिली हैं। लेकिन फिर भी, उत्साह हमेशा की तरह है। मैं, अपनी मां के साथ, आज पूजा बाजार जाने की प्लॉनिंग बना रही हूं।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.