मुंबई। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन चोट के चलते आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने कहा- करन को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के IPL मैच के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी।
ECB ने बयान में कहा- स्कैन की रिपोर्ट के बाद चोट का पता चला है। वह अगले कुछ दिनों में वापस यूके के लिए उड़ान भरेंगे और इस सप्ताह के अंत में ईसीबी की मेडिकल टीम से और स्कैन और पूरी समीक्षा करेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सैम करन की जगह उनके भाई टॉम करन को वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा बनाया है। टॉम ने अभी तक कुल 30 टी-20आई मैच खेले हैं और 31.27 की औसत के साथ 29 विकेट लेने में सफल रहे हैं।