Type Here to Get Search Results !

घर की छत पर चढ़े व्यक्ति द्वारा अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची के गले मे फांसी का फंदा डाल मारने की कोशिश

पुलिस द्वारा तत्परता से कार्य कर दो लोगों की जान बचाई गयी

रायसेन। थाना कोतवाली रायसेन क्षेत्र में तजपुरा निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति जगदीश कुशवाहा आज सुबह 9 बजे से अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची काजल को चुपके से अपनी पत्नी के पास से ले जाकर खेत मे बने संतोष कुशवाहा के घर की छत पर चढ़ गया एवं बच्ची के गले मे साड़ी से फांसी का फंदा डाल कर अपने पास रखे त्रिशूल नुमा पचा से सभी को डरा रहा था। समझाइश दिए जाने पर बच्ची को छत से नीचे लटका दे रहा था एवं मारने की धमकी दे रहा था । डायल 100 पर सूचना प्राप्त होने पर FRV में उपस्थित कर्मचारी की सूचना पर तत्काल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर  एस डी ओ पी रायसेन श्रीमती अदिती भावसार व थाना प्रभारी कोतवाली श्री आशीष सप्रे मय बल के घटनास्थल पर पहुँचे जहां बहुत ही निर्ममता से जगदीश कुशवाहा द्वारा अपनी बेटी के गले मे साड़ी का फंदा बनाकर डरा धमका रहा था जो कि पुलिस द्वारा समझाइस देने के बाद भी नीचे नही उतर रहा था। 

तभी कोतवाली टीआई एवं एसडीओपी द्वारा बातों में लगाकर एवं पानी पिलाकर उसे विश्वास में लेकर एवं बच्ची के पालन पोषण का आश्वासन देते हुए बगैर कोई देरी किये बच्ची के गले का फंदा हटवाकर तत्काल उसके कब्जे से छुड़ाया गया। 

तत्पश्चात जगदीश कुशवाहा द्वारा साड़ी से बना फंदा स्वयं के गले मे डाल दिया तो सभी बल को योजनाबद्ध तरीके से सतर्क किया  तभी  जगदीश कुशवाहा छत से कूद गया।तत्काल उपस्थित बल  स उ नि मोहम्मद शकील, प्र आर श्याम रघुवंशी, आर दुर्गेश राजपूत,आर विवेक शर्मा के साथ एस डी ओ पी अदिती भावसार एवं टी आई आशीष सप्रे  द्वारा उसे ऊपर उठाया गया व छत पर चढ़कर साड़ी का फंदा खोलकर उसकी भी जान बचाई गई एवं इलाज हेतु शासकीय अस्पताल रायसेन रवाना किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपरोक्त कार्य करने वाले सभी अधिकारी कर्मचारियों की प्रशंसा की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.