मुंबई। 'बिग बॉस 9' फेम युविका चौधरी को हरियाणा पुलिस ने सोमवार (18 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल युविका पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो में अनुसूचित जाति को लेकर आपत्तिजनक कमेंट का आरोप लगा है। हांसी (हिसार, हरियाणा) पुलिस स्टेशन में उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। फिर यूविका पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में उन्हें पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युविका के वकील अशोक बिश्नोई, ने एक स्टेटमेंट में कहा, "मेरी क्लाइंट हाई कोर्ट द्वारा दीं गई गाइडलाइंस के अनुसार जांच में शामिल हुईं और वो अभी अंतरिम जमानत पर हैं।" इस साल मई में एक दलित अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत के बाद हरियाणा पुलिस ने युविका के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एक अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने अभिनेत्री के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है।