भोपाल। राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के पाँचवें दिन मंगलवार को खासतौर पर महिलाओं और छात्राओं के लिये पक्षी दर्शन और प्रकृति शिविर (गुलाबी शिविर) आयोजित किया गया। इसमें 58 पक्षी प्रेमी छात्राओं और महिलाओं ने गोल्डन ओरिओल, दूधराज, ड्रोंगो, सिल्वर बिल मुनिया, रॉबिन, कार्मोरेंट, लेसर विसलिंग टील, इग्रेट, रेड मुनिया, ग्रीन बी ईटर, टिटहरी, बुलबुल, जॅकाना, डब, हेरोन, रोलर और ग्रे-हार्नबिल पक्षियों को नजदीकी से न केवल देखा, बल्कि इन तमाम पक्षियों को देखकर आनंदित भी हुईं।
इसी तरह कॉमन ग्रास यलो, ग्रे पेनसी, कॉमन प्लेन टाइगर, ब्लू टाइगर, ईवनिंग ब्राउन, क्रीमसन रोज आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे। रिसोर्स पर्सन डॉ. संगीता राजगीर, डॉ. गीता रानी गुप्ता और अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वन विहार के सहायक संचालक श्री ए.के. जैन द्वारा किया जाकर प्रतिभागियों को पक्षी और तितलियों की मौजूदगी और उनकी विशेषताओं को प्रतिभागियों से साझा किया।