Type Here to Get Search Results !

आधी रात को अचानक मकान धराशाही,मलबे में दबने से किशोरी की मौत, चार लोग हुए घायल

बरेली के सिविल अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज।

बरेली तहसील के मेहरा गांव कला की दर्दनाक घटना

समय पर डायल 100, वाहन नहीं पहुंचा तो गांव के पटेल ने घायलों को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

रायसेन। जिले के थाना बरेली के तहत लगभग 5 किमी दूर मेहरा गांव कलां में बीते सोमवार की आधी रात को अचानक एक मकान भरभरा कर धराशाई हो गया। मकान में कुल पांच सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। जब मकान गिरा तो उनको कुछ मालूम भी नहीं चला। मकान की दीवारों छप्पर के मलबे में दबने से परिवार के सभी घायलों को पहले बरेली के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां से अति गंभीर घायल किशोरी ज्योति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन के लिए भेजा जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई। जबकि घर के चार सदस्य घायल हो गए थे उनका सिविल अस्पताल बरेली के डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

बरेली  टीआई अंबरीश बोहरे ने बताया कि मकान दलित कमलेश कुमार का है। जिसमें परिवार के 5 सदस्य थे जो गहरी नींद में सो रहे थे अचानक रात में मकान धराशाई हो गया।  जिसमें दबकर हुए घायलों में कमलेश , बतीबाई 62 वर्ष, रामदेवी 35 वर्ष, पुत्री किरण 6, पुत्र आंशिक 15 वर्ष घायल हुए हैं जिनका सिविल अस्पताल बरेली में उपचार चल रहा है । इधर घटनास्थल पर चीख पुकार सुनकर भीड़ जमा हो गई।में गांव वालों की सूझबूझ से बड़ी मशक्कत के बाद मकान में दबे लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया।लोगों ने डायल 100 पुलिस 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया गया ।लेकिन 108 एंबुलेंस समय पर ना आने से  एक घंटे के बाद गांव की ही जीप में लेकर बरेली सिविल अस्पताल पहुंचाया गया , बरेली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.