गुना। जिले के सिरसी थानांतर्गत ग्राम तिलवाड़ा में गांव के दबंगों ने एक परिवार की फसल उजाड़ दी। दबंगों की इस पूरी करतूत का वीडियो फरियादी ने पुलिस के समक्ष रखा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे। फरियादी मोहन सिंह, रामकृष्ण, जगदीश, हरीचरण एवं शांतिबाई जाटव निवासीगण करके की महू ने बताया कि उनकी शासकीय पट्टे की कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 3/7 1463 हैक्टर भूमि ग्राम तिलवाडा में हैं। जिस पर उन्होंने सोयाबीन एवं उड़द की फसल बोई थी। जो पक कर तैयार हो चुकी है। जिसमें से आधी फसल की कटाई करके वहीं रखी हुई थी और आधी खड़ी हुई थी।
| कलेक्टोरेट पहुंचा पीड़ित परिवार |
लेकिन उनके खेत पर गत रात को चोरी छिपे आरोपी राजाराम यादव, लाखन सिंह यादव, राजीव यादव तीनों ने मिलकर टे्रक्टर से फसल नष्ट कर दी। जिससे उनका करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पूरी घटना का वीडियो भी फरियादी परिवार के पास हैं। आवेदन में पीड़ितों ने बताया कि उक्त भूमि शासकीय होकर विक्रय वर्जित है। लेकिन आरोपियों द्वारा उसे फर्जी तरीके से असत्य जानकारी देकर रजिस्ट्री करा ली। अब वह उक्त जमीन को छोड?े के लिए धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुनवाई नहीं करती है।