Type Here to Get Search Results !

By Election in MP: कंप्यूटर बाबा लौटे, उपचुनाव में कांग्रेस के लिए करेंगे प्रचार

भोपाल। नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा एक बार फिर सियासत के मैदान में उतर आए हैं। वे खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसकी शुरुआत मंगलवार को खंडवा संसदीय क्षेत्र के सतवास और कांटाफोड़ से होगी। इस दौरान वे संत समागम से लेकर अलग-अलग कार्यक्रम करेंगे। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद से कंप्यूटर बाबा सियासी परिदृश्य से लगभग गायब थे। उन्होंने 2018 के विधानसभा, 2019 के लोकसभा और वर्ष 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में काम किया था। चुनाव के बाद इंदौर जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसके बाद से वे राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय नहीं थे। अब एक बार फिर वे कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक वे खंडवा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न् क्षेत्रों में प्रचार करेंगे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.