Type Here to Get Search Results !

MP में बिजली के रेट चुपके से बढ़ाए

बिजली कंपनियों की याचिका पर नियामक आयोग ने 13 पैसे FCA बढ़ाया, अब 200 यूनिट पर 28 रुपए बढ़कर आएगा बिल 

जबलपुर। एमपी में बिजली कंपनियों ने ईधन प्रभार समायोजन (FCA) चार्ज बढ़ा दिया है। कंपनियों ने 13 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी है। अब 20 पैसे की दी गई रिलीफ महज 7 पैसे ही रह गई है। इस बढ़ोत्तरी से बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने से 2.60 प्रतिशत बोझ बढ़ जाएगा। ये बढ़ोत्तरी 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी।

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंपनियों ने एक बार फिर झटका दिया है। आयोग द्वारा ईंधन प्रभार समायोजन में दी ज रही 20 पैसे प्रति यूनिट की छूट को 1 अक्टूबर 2021 से 13 पैसे घटाकर 7 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है। यहां बताते चले कि ईंधन प्रभार समायोजन में लागू 20 पैसे प्रति यूनिट की छूट को ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली दरों में कमी के रूप में पेश करते हुए वाहवाही लूटी थी।

नया दर 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा 

नई बढ़ोत्तरी 31 दिसंबर तक लागू होगी। यह बढ़ोत्तरी लगभग 2.6% हुई है। आम उपभोक्ताओं को 01 अक्टूबर से बिजली खपत पर बढ़ा हुआ दर लगेगा। आम उपभोक्ताओं को नवंबर में बढ़ा हुआ बिजली बिल मिलेगा। रिटायर्ड इंजीनियर एके अग्रवाल के मुताबिक 100 यूनिट के खपत पर उपभोक्ताओं को पहले की तरह 100 रुपए ही लगेंगे। लेकिन 200 यूनिट पर अभी 1100 रुपए लग रहे हैं। अब उपभोक्ताओं को 1128 रुपए देने पड़ेगी। इसी तरह 300 यूनिट पर 43 रुपए बिल बढ़कर आएंगे।

बिजली कंपनी ने ये खेल किया था 

बिजली की दर नियामक आयोग ने कंपनियों की याचिका पर 01 जुलाई से नई दरें 0.63% महंगी कर दी थी। पर उसी समय एफसीए चार्ज को माइनस 20 पैसे कर दर को सस्ता कर दिया गया था। इससे बढ़ोत्तरी की बजाए उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलने लगी थी। अब 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक माइनस 20 पैसे एफसीए को माइनस 7 पैसे कर दिया गया है। अब उपभोक्ताओं को 13 पैसे प्रति यूनिट अधिक देने होंगे।

ऐसे समझें बढ़ोत्तरी को 

100 यूनिट खपत पर-100 रुपए

200 यूनिट पर अभी- 

ऊर्जा शुल्क-994 रुपए 

बिजली ड्यूटी-106 रुपए 

कुल बिल-1100 रुपए 

अब 200 यूनिट पर लगेगा 

ऊर्जा शुल्क-1020 रुपए 

बिजली ड्यूटी-108 रुपए लगेंगे 

कुल बिल बनेगा-1128 रुपए 

MP में बिजली 0.63% महंगी: 

नियामक आयोग ने फिक्स चार्ज 3 से 20 रुपए बढ़ाया, पर एफसीए चार्ज माइनस 20 पैसे करके अगले तीन महीने दी राहत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.