नई दिल्ली। ग्रीन पार्क टेस्ट में श्रेयस अय्यर की सेंचुरी और रवींद्र जडेजा की फिफ्टी की बदौलत टीम इंडिया मजबूत पोजिशन में है। अय्यर ने 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। जडेजा ने 6 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने फिफ्टी के बाद अपने जाने-माने अंदाज में बैट को तलवार की तरह लहराया। वहीं, श्रेयस ने सेंचुरी के बाद हेलमेट चूमा। श्रेयस अय्यर और जडेजा जब क्रीज पर थे, तब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 145 रन था। श्रेयस और जडेजा के बीच 226 गेंदों पर 121 रनों की साझेदारी हुई।