मुंबई। 1983 वर्ल्ड कप जीत की कहानी पर बेस्ड फिल्म '83' का टीजर शुक्रवार को रिलीज हुआ। कुछ ही घंटों के भीतर इस टीजर को करीब 6 लाख लोगों ने देख लिया। टीजर में कपिल देव का वो करिश्माई कैच दिखाया गया है, जिसने मैच का पासा पलट दिया और भारत अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीत सका। इस मैच में मोहिंदर अमरनाथ ने 26 रन बनाए थे और महज 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 183 रन बनाए थे। टीम की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बैट्समैन थे के. श्रीकांत। उन्होंने 57 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए थे। दिग्गज बल्लेबाजों से सजी वेस्टइंडीज के सामने ये काफी छोटा स्कोर था।
वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं थी। पहला विकेट गॉर्डन ग्रीनिज के रूप में महज 5 रन पर गिर गया था, लेकिन इसके बाद आए दिग्गज विवियन रिचर्ड्स और उन्होंने डेसमंड हेंस के साथ मिलकर 45 रन की साझेदारी की थी। इसके बाद हेंस आउट हो गए और क्रीज पर आए कप्तान क्लाइव लॉयड। रिचर्ड्स क्रीज पर टिके हुए थे।