मुंबई। बिग बॉस विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को गए 2 महीने हो गए हैं। उनके जाने के बाद यह खबर सामने आई है कि वे एक रैपर बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपनी मौत से महीनों पहले एक सॉन्ग भी रिकॉर्ड किया था। इस गाने को उनका परिवार उनकी बर्थ एनिवर्सरी यानी 12 दिसंबर को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ का यह रैप सॉन्ग पूरी तरह से जिंदगी के जोश से भरा हुआ है। ये सिद्धार्थ की जर्नी है। शहनाज गिल ने भी इस ट्रैक में काम किया है और यह सुनिश्चित किया है कि यह सबसे सही श्रद्धांजलि हो। यह सोलो सॉन्ग है, जिसमें केवल सिद्धार्थ की आवाज है। म्यूजिक वीडियो लिरिकल होगा।