मुंबई। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी सत्यमेव जयते 2 फिल्म 25 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म करप्शन के खिलाफ आवाज उठाने पर बनी है जिसमें जॉन अब्राहम तीन अलग-अलग किरदारों में हैं। एक तरफ जॉन ने जुड़वा भाइयों सत्या बलराम आजाद (होम मिनिस्टर)- जय बलराम आजाद (पुलिसवाले) का रोल प्ले किया है, वहीं तीसरा किरदार है इनके पिता दादा साहेब बलराम आजाद का।
कहानी आजाद फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां सत्या एंटी करप्शन बिल पास करवाना चाहता है लेकिन पूरा अपोजीशन उसके खिलाफ है, जिसमें उसकी पत्नी विद्या यानी दिव्या कुमार खोसला भी शामिल है। किसान दादा साहब बलराम आजाद का पूरा परिवार भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहता है। उनके दोनों बेटे सत्य बलराम आजाद व जय बलराम आजाद भी पिता के उस सपने को मूर्त रूप देने में जुटे रहते हैं। इस काम में उसकी पत्नी विद्या आजाद भी साथ देती है। दोनों भाई सत्या और जय गाजर मूली की तरह सिस्टम से भ्रष्टाचारियों को काटने में लगे रहते हैं।