कानपुर। विराट कोहली की गैरहाजिरी में कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे की किस्मत 30 सेकेंड के अंदर रूठ गई। एक बार किस्मत ने उनका साथ दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है।
न्यूजीलैंड की तरफ से 50वां ओवर लेकर काइल जेमीसन गेंदबाजी पर आए। ओवर की पहली गेंद पर जेमीसन ने कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर ने रहाणे को आउट करार दे दिया। भारतीय कप्तान ने तुरंत DRS लिया। रिप्ले से साफ हुआ कि वे नॉटआउट हैं। रहाणे ने चैन की सांस ली और अगली गेंद के लिए तैयार हुआ। इसी पर जेमीसन ने रहाणे को बोल्ड कर दिया।