भोपाल। मप्र की हर्बल संपदा का इस्तेमाल करके हेयर आॅइल, फेस क्लीनर आदि का निर्माण किया जाएगा। इससे 6 हजार युवाओं के लिए रोजगार जनरेट किया जा सकेगा। यह जानकारी शनिवार को क्यू केयर कास्मेटिक के नेशनल सेल्स मैनेजर रविशंकर पांडे, एमडी अनिल कुमार गर्ग, मप्र के एरिया सेल्स मैनेजर राजेश वर्मा और सुपर स्टॉकिस्ट गौरव श्रीवास्तव ने दी।
इन्होंने बताया कि हिमाचाल से 2018 में शुरूआत करने वाली क्यू केयर कास्मेटिक कंपनी ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के बाद अब मध्यप्रदेश पर फोकस किया है। क्यू केयर के उत्पाद बेहद सस्ते होने के बाद भी गुणवत्ता में सबसे आगे हैं। इसमें ओनियन सीरिज सर्वाधिक लोकप्रिय है, जिसके अलावा आइल और फेशियल की पूरी रेंज है। पांडे ने कहा कि पैसा कमाने के बजाय रोजगार सृजित करना और हर्बल प्रोडक्ट को बढ़ावा देना ही लक्ष्य है। क्यू केयर के नेट प्रॉफिट का एक प्रतिशत गो शालाओं को दान दिया जाता है, एवं बालिका शिक्षा को भी प्रमोट किया जा रहा है। भविष्य में क्यू केयर के उत्पाद भारत के साथ ही नेपाल, श्रीलंका, भूटान आदि देशों में भी उतारे जाएंगे।