भोपाल। मध्य प्रदेश की नागेश ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत टेहरी क्रिकेट ग्राउंड पर मध्य प्रदेश और पांडिचेरी के बीच में नागेश ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला गया जिसमें पांडिचेरी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया मध्यप्रदेश ने सूझबूझ से निर्धारित 20 ओवर में 184 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं मध्य प्रदेश की ओर से नितेश ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे इसके अलावा गोकुल गोकुल 23 रन एवं अजय ने 30 रनों की बहुमूल्य पारी खेली पांडिचेरी की ओर से दिनाकरण दिनाकरण ने दो विकेट ने दो विकेट शक्ति ने मध्य प्रदेश का एक विकेट लिया जवाब में मध्य प्रदेश सभी गेंदबाजी की सधी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के सामने पांडिचेरी ने घुटने टेक दिए निर्धारित 20 ओवरों में पांडिचेरी में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी मध्य प्रदेश की ओर से ओम प्रकाश पाल ने दो विकेट वह अजय बिलास ने एक विकेट झटका इस तरह मध्यप्रदेश ने यह मैच 52 रनों से अपने नाम किया।
नागेश ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत टेहरी क्रिकेट ग्राउंड पर मध्य प्रदेश और पांडिचेरी के बीच में नागेश ट्रॉफी का दूसरा मैच
नवंबर 18, 2021
0
Tags