काबुल। गुरुद्वारा रोड में भयंकर बम धमाका हुआ है। इस बम ब्लास्ट में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है। धमाके के दौरान इलाके में चहल-पहल थी। गुरुद्वारा रोड पर लोगों की भीड़ को हमलावरों में अपना निशाना बनाया है।
वर्तमान में तालिबान शासित अफगानिस्तान में गुरुवार को एक भीषण बम धमाका हुआ। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्तिथ गुरुद्वारा रोड करता परवां पर हुए इस धमाके के चलते क्षति का आंकलन अभी तक नहीं किया जा सका है लेकिन घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय जांच अधिकारी द्वारा प्राप्त शुरुआती जानकरी से पता चला है कि कई लोगों के बम धमाके से घायल होने की आशंका जताई जा रही। फिलहाल राहत की बात यह है कि धमाके के चलते किसी भी व्यक्ति के जान की हानि नहीं हुई है।