रायसेन। जिले के उदयपुरा थाना अंतर्गत आने वाले राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा मार्ग पर सुनेहरा पटना मोड़ स्तिथ गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह से चक्काजाम कर दिया।जानकारी के अनुसार घटना बीते मंगलवार की रात्रि में सुनेहरा पटना मोड़ पर घटित हुई जिसके तहत बाइक एवं ट्रेक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार तीनो मृतक गोपाल केवट पिता मन्नू केवट, लक्ष्मी नारायण केवट पिता मोहनसिह केवट, अशोक केवट पिता जसमन केवट निवासी भानपुर तहसील सिलवानी निवासी बताए गए है। दुर्घटना की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन एवं गांव के लोग गुस्से में आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर रोड पर चक्का जाम करने के लिए पहुंच गए।
मृतकों के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुँच कर सुबह से ही चक्काजाम कर दिया । सूचना मिलते ही उदयपुरा एसडीएम,थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा, इसके साथ ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए चक्का जाम कर रहे परिजनों और ग्रामीणों को शीघ्र ही कार्रवाई करने की मांग का आश्वासन देते हुए चक्का जाम समाप्त कराया इसके बाद ही रोड पर आवागमन शुरू हो सका। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरोध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।