अमित त्रिवेदी, भोपाल। शहर कांग्रेस ने हाल ही के दिनों पूर्व आधा दर्जन से कम प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर दी। उसे लेकर कांग्रेस के ही पदाधिकारियों का तर्क था अब तो शहर में कांग्रेस दमखम दिखाई देंगी। दरअसल यह नियुक्तियों को पूरी नगरीय निकाय चुनावों को लेकर देख सकते है।क्योंकि जिस तरह सरकार ने कोरोना के सारे प्रतिबन्ध हटाये,उसे लेकर अब राजनीतिक पंडितो का कहना है कि जल्द ही निकाय चुनावों को लेकर अब सुगबुगाहट देखी जा सकती है। वहीं इतना तक कहना है कि तारीख़े भी तय हो सकती है। बहरहाल शहर कांग्रेस प्रवक्ताओं पर आते है। शहरभर में इस वक्त दो ही कांग्रेसी प्रवक्ता सक्रिय नज़र दिखाई दे रहे है। एक है विवेक खण्डेलवाल तो दूसरा अमित चौरसिया।
सोशल मीडिया हो या ज़मीनी बात हर मुद्दे पर सक्रिय
शहर कांग्रेस की और से आम मतदाताओं तक इन दो प्रवक्ताओं ने पकड़ बनाना शुरू कर दी है। वह इसलिए क्योंकि सोशल से लेकर ज़मीनी रूप से इन दो प्रवक्ताओं ने मैदान संभाल रखा है।
मिशन नगरीय निकाय
इस बार इंदौर नगर निगम में बड़ी उठापठक के संकेत अभी से मिल रहे है। सभी इस बात से अवगत है कि वर्षो से नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है। इधर कांग्रेस तो पहले कभी से अपना उम्मीदवार घोषित कर के तैयारियों में जुट गई है। लिहाज़ा ऐसे माहौल में दो सक्रिय प्रवक्ताओं की सक्रियता को काफी ज्यादा लाभ देते लग रहा है।