नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट के कारण जिम्बाब्वे के हरारे में चल रहे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालिफायर को रद्द कर दिया गया है। वहीं, नीदरलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़ने का फैसला किया है। नीदरलैंड ने सेंचुरियन में पहला वनडे खेलने के बाद ये फैसला लिया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट्स की एंट्री ज्यादातर देशों में बंद हो गई है। इस कारण नीदरलैंड की टीम को घर जाने के लिए वापसी की फ्लाइट नहीं मिल पा रही है।
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण इंग्लैंड ने भी दक्षिण अफ्रीका से आने वाली सभी उड़ान को रद्द कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन मिला है, जिसका तेजी से प्रसार हो रहा है।
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट मिलने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ऐसी स्थिति में हर बोर्ड चाहे वह BCCI हो या कोई और उन्हें भारत सरकार से अनुमति लेनी चाहिए। भारत के दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर BCCI से आवेदन मिलने के बाद ही सरकार फैसला करेगी। बता दें कि 17 दिसंबर से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी जमीन पर सीरीज खेलने वाली है।