नई दिल्ली। ग्रीन पार्क टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अनोखे बॉलिंग एक्शन को लेकर विवाद हो गया। दरअसल, केन विलियम्सन के क्रीज पर आने के बाद अश्विन ने अपने एक्शन में बदलाव किया और राउंड द विकेट बॉलिंग करने आए। उनके फॉलो थ्रू को लेकर अंपायर नितिन मेनन संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने अश्विन को टोका।
इसके बाद एक्शन को लेकर अश्विन की मेनन के साथ बहस भी हुई। इस दौरान अंपायर ने कहा- आप बॉलिंग के वक्त मेरे सामने आ रहे, LBW कैसे देखूंगा, इसपर अश्विन बोले- आप वैसे भी आउट दे नहीं रहे हैं। इस दौरान राहुल द्रविड़ भी मैच रेफरी के केबिन की तरफ दौड़ते हुए नजर आए। सारा मामला टॉम लाथम के खिलाफ अश्विन की अपील के बाद शुरू हुआ।