मुंबई। अजय देवगन ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए हैं। उनकी डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' 1991 में 22 नवंबर को रिलीज हुई थी। अजय को उनकी पहली फिल्म कैसे मिली इसके पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा है। यहां तक कि अजय ने जब दोस्तों से अपने एक्टर बनने की बात बताई थी, तो सभी ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था।
'फूल और कांटे' के डायरेक्टर कुक्कू कोहली फिल्म के लिए एक्टर की तलाश में थे। कुक्कू करीब-करीब बॉलीवुड के हर एक बड़े एक्टर से मिल चुके थे लेकिन कोई भी उनके साथ काम करने को तैयार नहीं हो रहा था। एक दिन कुक्कू अपने दोस्त और अजय के पापा वीरू देवगन के साथ बैठकर अपनी परेशानी बयां कर रहे थे। तभी अचानक कुक्कू की नजर दीवार पर टंगी एक फोटो पर पड़ी। फोटो देखते ही कुक्कू ने कहा- कोई और नहीं, अब ये लड़का ही मेरी फिल्म का हीरो बनेगा। बता दें कि ये फोटो अजय देवगन की ही थी। वैसे, अजय देवगन एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था।