उल्लेखनीय है कि अनूपपुर में आयोजित नारी रत्न सम्मान समारोह में मंत्री बिसाहू लाल ने ठाकुर समाज की महिलाओं को खींचकर घर से बाहर निकालने की बात कही थी। वीडियो वायरल होते ही माहौल गरमा गया। श्री राजपूत महापंचायत, करणी सेना, क्षत्रिय अखाड़ा समेत कई राजपूत संगठनों ने बिसाहू लाल के चार इमली शासकीय आवास पहुंचकर तीखे विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को श्री राजपूत महापंचायत के महासचिव अभय सिंह परमार के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष मोनिका ठाकुर, जयश्री ठाकुर, दीपिका सिंह बैस, राजमणि ठाकुर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह सोलंकी, गोपाल सिंह तोमर, दिनेश सिंह भदौरिया, गजेंद्र सिंह ठाकुर, जय सिंह, योगेंद्र सिंह सिकरवार, निर्भय सिंह बैस समेत कई राजपूत सरदार मंत्री बिसाहू लाल कर बंगले पर पहुंचे। वहां तैनात पुलिस फ़ोर्स ने मंत्री के बंगले पर नहीं होने की बात कहकर अंदर नहीं जाने दिया। राजपूत सरदारों ने बंगले पर प्रवेश की कोशिश की तो टीआई हबीबगंज ने वहां अतिरिक्त फोर्स बुला लिया। इसी बीच वहां एडिशनल एसपी जोन 1 अंकित जायसवाल भी पहुंचे। एएसपी के निर्देश पर टीआई हबीबगंज ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन लेकर प्रदर्शनकारियों को वहां से लौटा दिया। ज्ञापन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विवादित मंत्री बिसाहू लाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की गई है।
मंत्री बिसाहू लाल के बंगले पर नारेबाजी कर श्री राजपूत महापंचायत ने सौंपा ज्ञापन
नवंबर 27, 2021
0
भोपाल। मंत्री बिसाहू लाल द्वारा राजपूत महिलाओं को काम कराने के लिए घर से खींचकर बाहर निकालने के बयान पर उठा आक्रोश थम नहीं रहा है। राजधानी भोपाल में मंत्री बिसाहूलाल के चार इमली स्थित बंगले पर पहुंचकर श्री राजपूत महापंचायत ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
Tags