कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना और सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया के बग्गीखाना क्षेत्र में सफाई कर्मियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,शासकीय सेवकों और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में दतिया को टॉप टेन शहरों में शामिल करना है। इसके लिए शहर के प्रत्येक व्यक्ति के मन में इंदौर की तरह अपने शहर के प्रति स्वच्छता एवं साफ-सफाई के भाव को विकसित करना है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया शहर को स्वच्छ बनाने के लिए खुले में कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना और खुले में कचरा फेंकने वालों की जानकारी देने वालों को नकद राशि देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इंदौर में लांच किये गये स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के दतिया में किये गये सजीव प्रसारण कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि हमें क्लीन दतिया-ग्रीन दतिया के ध्येय को लेकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि उद्देश्य की प्राप्ति के लिये सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने वालों पर सख्ती से जुर्माना करना होगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सार्वजनिक तौर पर कचरा फेंकने की सूचना देने वालों को पुरस्कृत भी करेंगे। पुरस्कार की राशि वसूले गये जुर्माने से प्रदान की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता के कार्य में कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी-अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।
मंत्री डॉ. मिश्रा के साथ बग्गीखाना में स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के कार्यक्रम में सफाई कामगारों के साथ सामूहिक दोपहर भोज में पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल और अन्य जन-प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।