Type Here to Get Search Results !

सागर में खेल मैदानों की गुणवत्ता राष्ट्रीय स्तर की बनाने हेतु विधायक शैलेन्द्र जैन ने दिल्ली में सीरी फोर्ट परिसर मैदान का किया निरीक्षण

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने सागर में खेल सुविधाओं के विस्तार हेतु और राष्ट्रीय स्तर के मानक के खेल ग्राउंड निर्माण हेतु आज दिल्ली के सीरी फोर्ट परिसर का निरीक्षण कर वहां पर खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाएं और वहां के मैदानों का निरीक्षण किया ताकि सागर में बन रहे  खेल परिसर और स्टेडियम ग्राउंड मैं भी उससे अधिक गुणवत्ता के मैदान का निर्माण किया जा सके।

उन्होंने वहां पर क्रिकेट ग्राउंड,बैडमिंटन कोर्ट, स्केटिंग ट्रैक,टेनिस कोर्ट,गोल्फ कोर्स,बास्केट बाल ग्राउंड,फुटबाल एवं हॉकी फील्ड को देखा और वहां के विशेषज्ञों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के द्वारा एक लंबे समय के बाद सागर शहर को इतनी बड़ी राशि प्राप्त हुई है जिसे हम खेल परिसर और स्टेडियम का निर्माण कर रहे हैं हमारा प्रयास है कि हम इस तरह का निर्माण करके दें जो  हमारी आने वाली पीढ़ियों के भी काम आ सके।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान टेनिस के 2 तरह के कोर्ट देखे जिसमें एक मिट्टी से बना हुआ है और दूसरा सिंथेटिक इसके अलावा क्रिकेट कि पिच का निर्माण कैसे किया जाता है उस की किस तरह की लेयर होती है। उन्होंने वॉक वे के लिए सेंड ट्रैक का भी निरीक्षण किया जिससे आसानी से लोग उस पर रनिंग और वॉकिंग कर सके । उन्होंने कहा कि स्थान उपलब्ध होने पर हम सागर में एक अच्छा गोल्फ कोर्स भी शुरू करने पर विचार कर रहे हैं।शूटिंग रेंज के निर्माण के लिए भी वहां की रेंज का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि अभी दोनों मैदानों पर सिविल का कार्य किया जा रहा है उसके पूर्ण होने के पूर्व हम मैदान में लगने वाले उपकरण और ट्रैक का निर्णय करेंगे इसके पूर्व यह निरीक्षण नितांत आवश्यक था जिससे हमें निर्णय लेने में सुविधा होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.