सेंचुरियन। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली दोनों पारियों में बाहर जाती हुई गेंद पर कैच देकर आउट हो गए। इस साल वह 10वीं बार विदेशी पिच पर इस तरह से आउट हुए हैं। टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने बताया कि कोहली क्यों लगातार फेल हो रहे हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर भी कोहली के फुट वर्क में कमी को उजागर कर चुके हैं।
पहली पारी में 35 रन बनाने वाले विराट ने दूसरी पारी में भी निराश किया। चौथे दिन लंच के बाद कोहली मार्को जेन्सन की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को अपना कैच दे बैठे। कोहली 32 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कोहली ने 94 गेंद का सामना कर 35 रन बनाए, यानी करीब-करीब सेट हो चुके थे, लेकिन उन्होंने लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद पर बल्ला चलाया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर सेकेंड स्लिप के फील्डर के पास चली गई और वे आउट हो गए। एनगिडी ने उन्हें 8 गेंदों के जाल में फंसाया था। 67वें ओवर में कोहली को गेंदबाजी की, इसमें सारी गेंदें ऑफ स्टंप के बाहर फेंकीं। तीसरी गेंद को कोहली ने छोड़ दिया। वहीं चौथी गेंद भी उन्होंने उसी तरह फेंकी, जिसे कोहली फिर छोड़ दिया। पांचवीं गेंद उन्होंने हल्की सी अंदर की तरफ की और छठी गेंद एक बार फिर बाहर की ओर फेंकी, जिसे कोहली ने छोड़ दिया।