मुंबई। रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' के मेकर्स ने हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज किया है। शो में गोविंदा स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। शो में रणवीर और गोविंदा ने खूब मस्ती की और गोविंदा के साथ उनके ही गानों पर खूब डांस भी किया। यह एपिसोड नए साल पर 1-2 जनवरी को टेलिकास्ट किया जाएगा।
वीडियो में गोविंदा ने जैसे ही शो में एंट्री ली वैसे ही रणवीर उनके पैरों में गिर पड़े। साथ ही दोनों ने 'यूपी वाला ठुमका' पर भी डांस किया। इसके बाद गोविंदा ने अपने स्टाइल में अपनी फिल्मों के डायलॉग बोले, जिन्हें सुनकर रणवीर एकदम ऐक्साइटेड हो गए और गोविंदा से कहने लगे, "चीची, तू क्या है रे।" रणवीर सिंह, गोविंदा के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में जब गोविंदा 'द बिग पिक्चर' में पहुंचे तो रणवीर की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। यह प्रोमो रणवीर और गोविंदा के फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।