सेंचुरियन। सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में सा. अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गई है। पहली पारी में टीम इंडिया 130 रनों से आगे हैं। तेंबा बाउमा (52 रन) को छोड़ टीम का एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका। कुछ खिलाड़ियों को स्टार्ट मिला, लेकिन वह उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए।
पहली पारी में 5 विकेट लेने साथ ही मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए। IND के लिए 200 टेस्ट विकेट लेने वाले शमी 11वें और बतौर तेज गेंदबाज कुल 5वें खिलाड़ी बने। इसके साथ ही वह टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले कपिल देव (50 टेस्ट) और जवागल श्रीनाथ (54 टेस्ट) के बाद तीसरे फास्ट बॉलर भी बन गए हैं। शमी ने ये रिकॉर्ड अपने 55वें टेस्ट मैच में हासिल किया।