भोपाल। के नेहरू नगर डीआरपी लाइन स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आज प्रथम चैंपियंस प्रीमियर लीग वर्ष 2021 का खिताबी मुकाबला डीजीपी एकादश बनाम नगर निगम भोपाल खेला गया नगर निगम भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजीपी एकादश के विरुद्ध 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें नगर निगम की ओर से मंजर अली 53 रवि नरवारे 40 सैय्यद फहाद हसन ने 36 रनों का योगदान दिया एवं विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए डीजीपी एकादश की ओर से प्रज्ञानंद बालरे ने ओपन करते हुए 61 रन व मध्यक्रम बल्लेबाजी में विजय ठाकुर ने 70 रन , संदीप ने 16 , विपिन सुस्ते 36 व विपिन वर्मा 14 रनों की पारी खेली व विशाल लक्ष्य को 19.4 ओवरो में हासिल कर लिया डीजीपी एकादश की ओर से तूफानी पारी खेलने के लिए विजय ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
डीजीपी 11 के मंजीत सिंह द्वारा 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट, विपिन सस्ते 4 ओवर 41 रन देकर 1 विकेट रियाज़ सर 3 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट एवं अंकुश 3 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट
मेन ऑफ द सीरीज डीजीपी एकादश के आदर्श सिंह
टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर डीजीपी एकादश के अंकुश सराठे
बेस्ट बैट्समैन डीजीपी एकादश के विजय
एवं बेस्ट फील्डर डीजीपी एकादश के संदीप सूर्यवंशी रहे।