Type Here to Get Search Results !

वेलकम के तीसरे पार्ट की शूटिंग 2022 में होगी शुरू, फिल्म में नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल आएंगे नजर

मुंबई। बॉलीवुड की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी वेलकम का तीसरा पार्ट आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वेलकम-3 की शूटिंग 2022 में शुरू हो जाएगी। वेलकम 3 में नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल लीड रोल में दिखाई देंगे। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। मेकर्स ने तीन कैरेक्टर्स को वापस ले रहे हैं, जबकि दूसरे एक्टर्स को ऑन बोर्ड लाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। यह एक एक्शन-कॉमेडी होगी। इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी का पहला पार्ट 2007 में रिलीज़ किया गया था, जिसे अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल नजर आए थे। इसका दूसरा पार्ट 'वेलकम बैक' 2015 में अनीस बज्मी ने डायरेक्ट की थी। इसमें डिंपल कपाड़िया, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह के साथ अनिल कपूर, नाना पाटेकर, जॉन अब्राहम, श्रुति हसन, शाइनी आहूजा नजर आए थे।

एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की '83' एक दिन पहले 24 दिसंबर (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर '83' और रणवीर की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी पोस्ट शेयर कर फिल्म की जमकर तारीफ की है। विराट ने पोस्ट में लिखा, "इससे बढ़िया अंदाज में मैं भारतीय क्रिकेट के इतिहास के इन स्वर्णिम पलों को दोबारा नहीं जी सकता था। एक शानदार मूवी जो आपको वर्ल्ड कप 1983 से जुड़ी भावनाओं और यादों से कनेक्ट कराती है। बहुत ही शानदार प्रदर्शन।" विराट कोहली ने खासतौर पर फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करने वाले रणवीर सिंह की भी तारीफ की। रणवीर के बारे में विराट ने लिखा, "रणवीर का लेवल तो एकदम ही अलग था। सभी ने सराहनीय काम किया।" अनुष्का शर्मा ने पोस्ट में फिल्म की और पूरी कास्ट की तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने स्पेशली रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि आपने फिल्म में कमाल कर दिया। हर एक फ्रेम में आप बेमिसाल दिखे। आप ब्रिलियेंट हैं। सभी की परफॉर्मेंस बढ़िया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.