मुंबई। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज से पहले घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार पारी खेली है। इसमें उन्होंने डबल सेंचुरी लगाई है। यादव का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए उम्मीद जगाता है, क्योंकि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। हालांकि, अभी वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की गई है।
सूर्यकुमार यादव ने 74वें पुलिस इन्विटेशनल शील्ड टूर्नामेंट के तीन दिवसीय मुकाबले के पहले दिन पारसी जिमखाना की तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक बनाया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार ने 152 गेंद पर 249 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने 249 रन की पारी में 178 रन बाउंड्री से बनाए। उन्होंने मैच में 37 चौके और 5 छक्के लगाए। तीन दिवसीय मैच के पहले दिन सूर्यकुमार यादव के दोहरे शतक की बदौलत पारसी जिमखाना ने 90 ओवर में 9 विकेट पर 524 रन का स्कोर बना लिया है। सूर्यकुमार के अलावा आदित्य तारे ने 73, सचिन यादव ने 63 और विक्रांत ने 52 रन की पारी खेली।