मुंबई। अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया के ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर ने अपनी परफॉर्मेंस से चौंका दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ बेहद प्रेशर वाले मैच में राजवर्धन ने 20 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली और वह भी 8वें डाउन पर। क्रिकेट के जानकार उनमें भविष्य के एक काबिल ऑलराउंडर को देख रहे हैं। जितनी आकर्षक राजवर्धन की परफॉर्मेंस रही, उतनी ही इंटरेस्टिंग उनकी खुद की कहानी भी है।
राजवर्धन 140 से ज्यादा रफ्तार से बॉलिंग करते हैं। विकेट टू विकेट बॉलिंग उनका प्लस पॉइंट है और विकेट उखाड़ना उनकी खासियत। दिलचस्प बात यह है कि राजवर्धन ने जब क्रिकेट शुरू की तो वे ऑफ स्पिनर थे। महाराष्ट्र की उस्मानाबाद डिस्ट्रिक्ट से अंडर-14 क्रिकेट खेलते वक्त वे ऑफ स्पिन ही करते थे, पर उनकी टीम एक तेज गेंदबाज की कमी से जूझ रही थी। ऐसे में राजवर्धन ने टीम की जरूरत के लिहाज से तेज गेंदबाजी शुरू कर दी। उन्हें पुणे के मोहन जाधव और तेजस मातापुरकर ने ट्रेनिंग दी।