भोपाल। चंबल रेंज के डीआईजी सचिन अतुलकर भोपाल के और राजेश कुमार हिंगणकर इंदौर के नए एडिशनल पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीं इरशाद वली प्रमोशन के बाद पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल (देहात) बनाए गए हैं। इसके साथ ही भोपाल में सात और इंदौर में डिप्टी कमिश्नर आॅफ पुलिस की पदस्थापना भी की गई है। राज्य सरकार ने सोमवार को भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद सृजित हुए पदों की पूर्ति करते हुए पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं।
नाम वर्तमान नवीन पदस्थापना
इरशाद वली एसीपी, भोपाल आईजी देहात भोपाल
सचिन अतुलकर डीआईजी, चंबल रेंज एसीपी, भोपाल
राकेश गुप्ता आईजी, इंट, पीएचक्यू आईजी देहात, इंदौर
संजय तिवारी डीआईजी, ग्रामीण भोपाल प्रभारी आईजी, इंट, पीएचक्यू
मिथिलेश शुक्ला डीआईजी, आपदा, भोपाल डीआईजी, रीवा रेंज
अतुल सिंह एआईजी, पीएचक्यू कमांडेंट, 7वीं वाहिनी भोपाल
महेशचंद्र जैन डीसीपी, जोन-3 इंदौर डीसीपी, ट्रैफिक, इंदौर
निमिष अग्रवाल एसपी, पीटीएस इंदौर डीसीपी, क्राइम इंदौर
राजेश कुमार सिंह एसएसपी रेडियो भोपाल डीसीपी जोन4 इंदौर
विनीत कपूर उपनिदेशक, पुलिस अकादमी भौंरी डीसीपी, भोपाल
धर्मेंद्र सिंह भदौरिया एआईजी, पीएचक्यू डीसीपी जोन-3 इंदौर
विजय खत्री डीसीपी, जोन-3 भोपाल डीसीपी जोन-4 भोपाल
भगवत सिंह बिरदे सेनानी आरएपीटीसी, इंदौर एसपी, देहात इंदौर
किरणलता केरकेट्टा एआईजी, पीएचक्यू एसपी, देहात भोपाल
रियाज इकबाल एआईजी, पीएचक्यू डीसीपी, जोन-3 भोपाल
संपंत उपाध्याय एआईजी, पीएचक्यू डीसीपी जोन-2 इंदौर
आशुतोष बागरी डीसीपी, जोन-1 इंदौर सेनानी, 17 बटालियन भिंड
रजत सकलेचा सेनानी, 26वीं वाहिनी, गुना डीसीपी, सुरक्षा इंदौर
अमित तोलानी सेनानी, 17वीं वाहिनी भिंड डीसीपी-जोन-1 इंदौर
अमित कुमार सेनानी 36वीं वाहिनी बालाघाट डीसीपी क्राइम भोपाल
हंसराज सिंह एसपी, पीटीएस तिगरा डीसीपी, ट्रैफिक भोपाल
श्रद्धा तिवारी एआईजी, सीआईडी, पीएचक्यू डीसीपी, जोन-2 भोपाल
विजय भागवानी एआईजी, सीआईडी, पीएचक्यू डीसीपी, सुरक्षा, भोपाल