मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 31 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही है। इंग्लैंड की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 51 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट झटके। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 267 रन पर सिमट गई।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 1 एक विकेट के नुकसान 61 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसका दूसरा विकेट 76 रन पर गिर गया। नाथन लायन 22 गेंदों का सामना कर 10 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्कस लाबुसेन भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 84 रन था। वहीं स्टीव स्मिथ ने मार्कस हैरी के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया और पारी को 110 रन तक लेकर गए। स्मिथ 31 गेंदों पर 16 रन बनाए। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131 रन पर 4 विकेट था। ड्रिंक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 173 रन था।