मुंबई। 'द कपिल शर्मा शो' का हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें फिल्म RRR की पूरी स्टार कास्ट फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आई। वीडियो में कपिल, एक्टर राम चरण से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दरअसल राम चरण साउथ के सुपरस्टार्स की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में कपिल उनसे मजेदार बात पूछते हैं। प्रोमो को देख साफ नजर आ रहा है कि कपिल शर्मा के शो में न्यू ईयर पर काफी धमाल होने वाला है।
वीडियो में कपिल कहते हैं, "राम चरण के पिता जी चिरंजीवी सर, अल्लू अर्जुन जी सुपरस्टार, कभी कोई फैन आता है तो सर आप कंफ्यूज नहीं होते कि किसका है?" इस पर राम चरण कहते हैं, "बिलकुल होते हैं सर, फैन की वजह से नहीं, जब कोई डायरेक्टर आता है।" इस पर कपिल कहते हैं, "किसको साइन करना है?" इस बात पर राम चरण हां कहकर हंस पड़ते हैं।